हमारे बारे मे…
careerdhara.com में आपका स्वागत है, Career एक ऐसा शब्द है जो कि हम सभी के लिए बेहद मायने रखता है, खास तौर पर उन विद्यार्धियों के लिए जो अभी हायर सेकंडरी स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं या फिर After 12th या After Graduation /PG किसी अच्छे क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं।
हमारे चारों ओर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा करियर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं जिनके लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, किन्तु जानकारी के अभाव में प्रतिभावान होते हुए भी विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते हैं और एक बेहतर करियर की दिशा में कदम बढ़ाने से वंचित रह जाते हैं।
वैसे तो इस विषय पर इंटरनेट पर जानकारियां उपलब्ध हैं पर अधिकांश जानकारियां या तो आधी अधूरी हैं और ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में हैं। चूँकि हम शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं अतएव careerdhara.com हिंदी भाषा में प्रारम्भ करने का हमारा उद्देश्य यही है कि इस वेबसाइट के माध्यम से हम ऐसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा सकें ।
इस वेबसाइट पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे :- परीक्षा आयोजन तिथि ,आवश्यक अर्हताएं , आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा योजना , चयन प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी आदि बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए विस्तृत (Detailed ) जानकारी हिंदी में प्रदान करने का प्रयास किया गया है। जिसे समय समय पर अपडेट भी किया जाता है।
इसके अलावा ऑनलाइन या अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी बेहतर काम करके एक अच्छे करियर का निर्माण किया जा सकता है जिनके बारे में भी हम अच्छी जानकारी संकलित कर आप तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं
हम आशा करते हैं कि “करियर की इस धारा ” careerdhara.com में प्रकाशित जानकारियों से आप को आशानुरूप लाभ मिल सकेगा और आप एक सफल करियर चुनने की दिशा में अग्रसर हो पाएंगे।
धन्यवाद
careerdhara.com
ईमेल -careerdhara24@gmail.com